Sex On Tuesday: सेक्स दांपत्य जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन इसके बारे में लोगों की सोच और धारणाएं अलग-अलग होती हैं. कोई शनिवार को इसे बेहतरीन दिन मानता है तो कुछ लोग मंगलवार को सेक्स करने से बचते हैं. इसी तरह की मान्यताओं और आदतों को समझने के लिए एक दिलचस्प सर्वे किया गया.
मंगलवार सेक्स का सबसे कम पसंदीदा दिन
डेली मेल में प्रकाशित ब्रिटेन के एक सर्वे के मुताबिक, केवल 4% लोग मंगलवार को सेक्स करना पसंद करते हैं. इसके उलट, शनिवार को सबसे ज्यादा यानी 37% लोग सेक्स करना पसंद करते हैं. सर्वे को ब्रिटेन की सबसे बड़ी सेक्स टॉय कंपनी लवहनी ने कराया था, जिसमें साफ हुआ कि लोग मंगलवार और गुरुवार को सेक्स करने से कतराते हैं.
क्या है इसका मुख्य कारण
सप्ताह की शुरुआत में काम का दबाव और थकान के कारण 62% महिलाओं और 59% पुरुषों ने माना कि वर्कलोड और थकान की वजह से हफ्ते की शुरुआत में उनका मूड नहीं बन पाता.
सेक्स के लिए कौन सा दिन सबसे फेमस ?
शनिवार – 37%
शुक्रवार – 23%
रविवार – 16%
सोमवार – 8%
बुधवार – 7%
गुरुवार – 6%
मंगलवार – 4%
वैज्ञानिकों की राय
जहां सर्वे कहता है कि लोग शनिवार को सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं, वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि गुरुवार की सुबह सेक्स करने का सबसे अच्छा वक्त होता है. वजह है – इस समय शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर सबसे ज्यादा होता है, जो सेक्स हार्मोन को भी एक्टिव करता है और मूड बेहतर बनाता है.