अगर आप भी कृति सेनन और माधुरी दीक्षित की तरह ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की सिंपल आदतों और भरोसेमंद ब्यूटी ब्रांड्स के साथ स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करें. आइए जानते हैं उनकी हेल्दी स्किन का राज.
Kriti Sanon and Madhuri Dixit Skin Care Tips
Skincare Tips: बहुत से लोग अपनी स्किन की अच्छी तरह से केयकर नहीं करते. जब तक स्किन रूखा न हो, तब तक मॉइश्चराइजर भी नहीं लगाते. इतना ही नहीं देश में अब भी बहुत से लोग मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन समेत तमाम स्किन केयर से दूर रहते हैं या यूं कहें उन्हें स्किन केयर के बारे में ज्यादा पता ही नहीं है. वहीं बहुत से लोग स्किन केयर के बारे में जानते तो हैं, लेकिन बिजी शेड्यूल और आलस के कारण स्किन केयर नहीं करते. हालांकि ये गलत है अगर आप अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखेंगे और स्किन केयर नहीं करेंगे, तो आप समय से पहले बूढ़े लगने लगेंगे. इतना ही नहीं आपकी स्किन पर दाग धब्बे, झुर्रियां आदि समस्याएं हो जाएंगी और आपका स्किन डल हो जाएगा.
अगर आप अपने चेहरे को सुंदर और जवान रखना चाहते हैं, तो कृति सेनन और माधुरी दीक्षित जैसा अपनी स्किन केयर कर सकते हैं. उनके जैसा स्किन केयर कोई नहीं कर सकता. शुरुआती सालों से ही, इन एक्ट्रेस ने सुबह से रात तक अपनी स्किन के लिए एक सख्त रूटीन बनाया है. इन ब्यूटी स्टार्स ने अपने रूटीन से कुछ बेहतरीन टिप्स शेयर किए हैं, जिसमें ब्यूटी ब्रांड्स और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बताया गया.
एक असली स्किनकेयर रूटीन स्किन की समस्याओं को तुरंत ठीक करने वाले तरीकों पर निर्भर नहीं रहता बल्कि चीज़ों को सिंपल और बैलेंस्ड रखता है. कुछ दिन आपकी स्किन ऑयली, डल या थकी हुई महसूस हो सकती है और कुछ दिन बाद आपकी स्किन ग्लो करेगी. इसमें असली राज़ लाइफस्टाइल की आदतों और अच्छे ब्यूटी ब्रांड्स का इस्तेमाल करने के बीच बैलेंस बनाना है. सिंपल बदलावों और सही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से स्किन कोमल और नैचुरली ग्लोइंग दिखने लगती है.
मॉडर्न स्किन केयर के लिए कॉम्प्लेक्स रूटीन और कई एक्टिव इंग्रेडिएंट्स की ज़रूरत होती है. वे जल्दी नतीजे दिखा सकते हैं लेकिन वे ज़्यादा समय तक कारगर नहीं रहते. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अक्सर अपनी ग्लैमरस स्किन के लिए लगातार और सीधे-सादे रूटीन फॉलो करते हैं ताकि वे कैमरे के लिए हमेशा तैयार दिखें. यहां तक कि जब वे सोकर उठते हैं तब भी स्किन केयर करते हैं और सोते समय भी स्किन केयर करते हैं. वे सिंपल हाइड्रेशन, हल्के एक्सफोलिएशन और सही सन प्रोटेक्शन पर टिके होते हैं.
कृति सेनन और माधुरी दीक्षित मानते हैं कि ग्लैमरस त्वचा की शुरुआत एक सही स्किनकेयर रूटीन और रेगुलरिटी से होती है. कृति सेनन और माधुरी दीक्षित के स्किनकेयर रूटीन सोच-समझकर बनाए गए हैं और फॉलो करने में आसान हैं, जिससे हर दिन ताज़ी त्वचा मिल सकती है. अगर लगातार थोड़ी सी देखभाल की जाए, तो यही लंबे समय तक बेदाग त्वचा का राज है. अपनी त्वचा के हिसाब से स्किन केयर रूटीन बनाएं. ये स्किनकेयर रूटीन प्रैक्टिकल और असरदार हैं, जो लंबे समय तक चले, तो चमकदार त्वचा मिल सकती है, जो आपके मुश्किल दिनों में भी आपकी त्वचा को कैमरे के लिए तैयार रखती है. आपको फैंसी या लग्जरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. आपको केवल बेसिक और नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके स्किन केयर कर सरल और असरदार रूटीन पर ध्यान देना होगा.
Hair fall alert: क्या आपके बाल भी रोजाना ज्यादा झड़ते हैं, या सामान्य झड़ते हैं.…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. आइए जानते हैं…
सुबह 6 बजे, नेशनल ऑयल कंपनियाँ (OMCs) अपडेटेड कीमतों की घोषणा करती हैं. ये कीमतें…
Gupt Navratri 3rd Day Puja: आज गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन मां त्रिपुर सुंदरी की…
Today panchang 21 January 2026: आज 21 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
Jamia Professor Dr Riyazuddin: दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के खिलाफ…