एकता कपूर का टीवी शो नागिन 6 (Naagin 6) इसी हफ्ते लॉन्च होने वाला है। इस टीवी शो में बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और महक चहल (Mahek Chahal) लीड रोल में नजर आएंगी। एकता कपूर ने जबसे इस शो की अनाउंसमेंट की थी तभी से इसके साथ टीवी की कई हसीनाओं के नाम जुड़ने लगे थे और इनमें से एक नाम रुबीना दिलैक का भी था। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के फैन्स उन्हें नागिन 6 में देखना चाहते थे लेकिन तेजस्वी-महक का नाम फाइनल होने के बाद हर किसी की उम्मीदों पर तो जैसे पानी ही फिर गया।नागिन 6 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल से एक ऐसा कॉमेंट किया गया है जिसे देखकर रुबीना दिलैक के फैन्स अब और भी कन्फ्यूज हो चुके हैं।