India News  Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में एक बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे में 1 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले का हाईवे हो या ग्रामीण मार्ग थोड़े समय के अंतराल में युवाओं की मौत की खबर अब आम हो गई है। बढ़ते मौतों के ग्राफ के बीच आज शाम करीब 6:30 बजे राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे पर बिहारी कला के पास मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सीडी 6971 सवार युवक अंबागढ़ चौकी की ओर जा रहा था। उसी समय विपरीत दिशा से बोलेरो वाहन सीजी 08 एपी 6466 मोहला की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल दोनों काफी तेज गति से चल रहे थे। इसी बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना में मरने वाले युवक की पहचान ग्राम हिड़कोटोला (मर्री) निवासी सुखदेव पुरामे के रूप में हुई है। घटना की खबर सुनते ही यातायात निरीक्षक शेष नारायण देवांगन तत्काल मौके पर पहुंचे और हाईवे को खाली करवाया। जिले के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में आए दिन सड़क हादसों में युवकों की मौत की खबर आती रहती है। किसी दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, किसी अन्य दुर्घटना में दो लोगों की मौत तो कभी एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर से परिवार, गांव और वन क्षेत्र में दहशत फैल जाती है। यह क्रम बदस्तूर जारी है। सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में बताया गया कि अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर विकासखंड अंतर्गत दुर्घटनाओं में मौत के अधिकांश मामले शराब पीकर वाहन चलाने के कारण हो रहे हैं। जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Chhattisgarh News:आनलाइन दोस्ती करना पड़ महंगा, गिफ्ट भेजने की बात पर हुई लाखों की धोखाधड़ी