देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना का लगातार विरोध जारी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है कि वह सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं को 4 वर्ष पूरे करने के बाद सीएपीएफ और असम राइफल्स जैसे बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने कि बात कही गई है। वहीं गृह मंत्रालय की तरफ से ट्वीट जारी कर कहा गया है कि अग्निवीरों को इन दोनों केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए उम्र की अधिकतम सीमा से भी 3 वर्ष ज्यादा तक की छूट मिलेगी। वहीं, अग्निवीरों के पहले बैच के लिए यह छूट 5 साल की होगी।