12 Benefits of Carrots गाजर स्वाद में मधुर, उष्ण, हृदय के लिए शक्तिदायक, पाचक अग्नि को तीव्र करने वाला और पचने में हल्का होता है। यह गठिया, यकृत, पथरी आदि रोगों में भी लाभदायक है। इसका सेवन करने से बवासीर का नाश होता है व आंखों की ज्योति बढ़ती है।

गाजर को विविध व्यंजनों के रूप में या कच्चा खाने की अपेक्षा इसका रस विशेष गुणकारी होता है। क्योंकि गाजर के रस में टॉकोकिनिन नामक तत्व होता है। जो शरीर के लिए अत्यंत उपयोगी होता है। यह आंतों के हानिकारक जीवाणुओं को भी नष्ट कर देता है।

Read Also : Take Care of Nails in the Changing Season बदलते मौसम में नाखुनों का रखें ध्यान

Read Also : 6 Home Remedies to Lower Blood Pressure ब्लड प्रेशर कम करने के 6 घरेलू उपाय

12 Benefits of Carrots

  1. गाजर के रस का हर रोज सेवन करने से दिमागी कमजोरी दूर होती है और स्मरणशक्ति बढ़ती है।
  2. गाजर के पत्तों पर दोनों तरफ घी लगाकर गर्म करें। फिर उनका रस निकालकर 2-2 बूंद नाक व कान में डालें। इससे माइग्रेन (आधासीसी) का दर्द दूर हो जाता है।
  3. पेट में गैस हो, पेट फूला हो अथवा दर्द हो रहा हो, तो गाजर के रस में प्याज का रस मिलाकर थोड़ा-सा नमक डालकर पीने से आराम मिलता है।
  4. गाजर को उबालकर उसकी पुल्टिस बनाकर बांधने से जख़्म, फोड़े और हर प्रकार के घाव ठीक हो जाते हैं।
  5. नाक से खून बहने पर गाजर का रस पीने से और सिर पर उसकी लुगदी बनाकर लगाने से लाभ होता है।
  6. गाजर के रस को स्वादिष्ट बनाने के लिए आधा नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं। यह स्वादिष्ट, शक्तिवर्द्धक तथा ताजगी देनेवाला होता है।
  7. गाजर का रस अम्लता की बीमारी में तुरंत लाभ पहुंचाता है। संक्रामक बीमारियों में भी गाजर का रस विशेष हितकारी है। रक्त की विषाक्तता, एनीमिया, बवासीर और अन्य रक्तविकारों में गाजर का रस रामबाण सिद्ध हुआ है।
  8. गर्भवती महिलाओं द्वारा नियमित रूप से गाजर का रस सेवन करने से उनमें दूध की वृद्धि होती है और प्रसूति के समय होनेवाले रोगों से भी बचाव होता है।
  9. वैज्ञानिक शोधों से पता चला है कि गाजर में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जिससे रक्त में कैंसर के कोष विकसित नहीं होते।
  10. एक कप गाजर का रस, आधा कप चुकंदर का रस और पौना कप खीरे का रस मिलाकर पीने से आंतों की सूजन दूर होती है।
  11. 25 ग्राम गाजर के आटे में 10 ग्राम मखाना का चूर्ण मिलाकर दूध के साथ पीने से प्रमेह रोग नष्ट होता है।
  12. गाजर को काटकर सुखा लें और पीसकर उसका आटा बनाकर रख लें। हर रोज 50 ग्राम गाजर के आटे में 50 ग्राम शक्कर मिलाकर शर्बत बनाकर पीएं। इससे वीर्य की वृद्धि होती है और यौनशक्ति बढ़ती है।

जरूरी टिप्स 12 Benefits of Carrots

  • पांच गाजर को उबालकर मसल लें।
  • फिर इसमें 21 किशमिश और दो चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें।
  • साथ ही गाजर की पत्तियां घी लगाकर गर्म करके जोड़ों पर बांधें।
  • ऐसा कुछ दिनों तक नियमित करने से जोड़ों के दर्द, गठिया आदि से छुटकारा मिल जाता है।

Read Also : Significance of Tulsi Vivah 2021 तुलसी विवाह का महत्व

Read More: अक्षय कुमार स्टारर ‘Prithviraj’ का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगा

Read More: Antim का न्यू आइटम सांग Chingari सोशल मीडिया पर छाया

Connect With Us: Twitter Facebook