हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि “पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5 लोगों की मौत हुई है और लगभग 15 लोगों के लापता होने की सूचना है। जिला प्रशासन ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।” एसडीआरएफ की एसपी कुमारी इल्मा इफरोज ने कहा, ‘मंडी, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर और शिमला सहित राज्य के कुछ हिस्से पिछले 24 घंटों के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।