उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले की जांच गहराते ही राज्य पुलिस ने बताया कि मामले में बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक और गिरफ्तारी हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक बीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी कनिष्ठ अभियंता ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया जाएगा।