इंडिया न्यूज़, OTT News : 

ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट के नए माध्यम बन गए हैं। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुुई वेब सीरीज नए कॉंसेप्ट पर होती है। ऐसे में दर्शकों को भी सीरीज के अगले सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि ऐसी ही एक सीरीज चर्चा में है हंसल मेहता की स्कैम: 2003। इससे पहले हंसल मेहता ने स्कैम: 1992 में हर्षद मेहता का करीब 500 करोड़ का स्कैम दिखाया था।

स्कैम 2003 में गगन देव रियार निभाएंगे तेलगी का रोल

हंसल मेहता ‘स्कैम: 1992’ के बाद अपनी अगली वेब सीरीज ‘स्कैम: 2003’ लेकर हाजिर हो गए हैं। सीरीज का एक टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें करीब 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की कहानी दिखाई जाएगी। माना जा रहा था कि हंसल की इस सीरीज में प्रतीक गांधी लौट सकते हैं। लेकिन टीजर से साफ हो गया है प्रतीक गांधी नहीं बल्कि गगन देव रियार को तेलगी के रोल के लिए चुना गया है।

हंसल मेहता इस सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं और स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी को स्टूडियोनेक्स्ट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जायेगा। करीब एक महीना पहले स्कैम: 2003 की शूटिंग शुरू हो गई थी। अब इस टीजर ने हंसल मेहता की नई सीरीज की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

यह है स्कैम 2003 की कहानी

बता दें कि यह कहानी साल 2003 में स्टैंप घोटाले पर है। इस घोटाले का आरोपी अब्दुल करीम तेलगी था। इस घोटाले को जर्नलिस्ट संजय सिंह ने उजागर किया था और उन्हीं की किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ के आधार पर ये बेस सीरीज बनाई जा रही है।

करीम के खिलाफ पहला केस साल 1991 में दर्ज हुआ था। लेकिन कुछ हुआ नहीं। बाद में साल 2001 में करीम को गिरफ्तार किया गया और फिर धीरे धीरे सारे कच्चे चिट्ठे खुले। साल 2007 में करीम को सजा सुनाई गई लेकिन 2017 में मल्टी आॅर्गन फेलियर के चलते करीम की मौत हो गई।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ का ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में नजर आए टॉम क्रूज

ये भी पढ़े : कान्स 2022 रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने ब्लैक बैकलेस ड्रेस में दिए किलर पोज

ये भी पढ़े : ‘कुशी’ के स्टंट सीक्वेंस के दौरान सामंथा रुथ और विजय देवरकोंडा के साथ हुआ बड़ा हादसा

ये भी पढ़े धनुष स्टारर फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube