21.7% Voting Till 11 Am In Bhawanipur

इंडिया न्यूज, कोलकाता:
ममता बनर्जी के गृह क्षेत्र भवानीपुर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.7% मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी। वहीं, राज्य की दो अन्य सीटों समसेरगंज और जंगीपुरी में ज्यादा वोटिंग हुई। यहां 11 बजे तक क्रमश: 40.23 प्रतिशत और 36.11 प्रतिश वोटिंग को दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। वहीं, सीपीआईएम ने श्रीजीब बिस्वास को भवानीपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। (21.7% Voting Till 11 Am In Bhawanipur)

Also Read : Center Gave Relief to Punjab Government And Farmers ,जानिए क्या बड़ा फैसला किया

Connact Us: Twitter Facebook