महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे दौरान 2,135 नए कोरोना के मामले और 12 मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 14,092 सक्रिय कोरोना के मामले हैं जबकि 2,565 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 78,75,009 हो गई और ठीक होने की दर 97.98 प्रतिशत हो गई। भारत में पिछले 24 घंटों में 18,313 नए कोरोना के मामले दर्ज किए।