केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की चिंगारी बिहार से चलकर अब ये यूपी, हरियाणा और हिमाचल समेत कई राज्यों तक पहुंच चुकी है। गुरुग्राम में युवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया। बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में पूर्व मध्य रेलवे की 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 29 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।