इंडिया न्यूज, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में प्रयोग में लाई गई बोलेरो गाड़ी में सोनीपत के एक शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी (Sharp Shooter Priyavrat Fauji) के भी शामिल होने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम रख दिया है।
बता दें कि हरियाणा जिला सोनीपत (sonepat) की पुलिस को 18 मार्च 21 को गैंगस्टर अजय उर्फ बिट्टू बरोणा (Ajay/Bittu Barona) के पिता कृष्ण की हत्या में के मामले में भी प्रियव्रत फौजी (Priyavrat Fauji) की तलाश है। वहीं मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder) में भी इसी आरोपी की संलिप्तता पाई जाने के बाद अब पंजाब पुलिस ने भी उसकी तलाश जारी कर दी है।
जानकारी अनुसार आरोपी प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। जिसके खिलाफ हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सोनीपत के एसपी हिमांशु गर्ग (SP Himanshu Garg) ने बताया कि पुलिस कृष्ण हत्याकांड में प्रियव्रत की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
उसके बारे में सूचना देने और गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम (25 thousand rupees reward) दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रहेगी।
वहीं जानकारी मिली है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder) में प्रयोग में लाई गई बोलेरो गाड़ी में तेल डलवाते समय जो दो युवक कैमरे में दिखाई दे रहे हैं उनमें से एक हरियाणा के सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना (Garhi Sisana Sonepat) का कुख्यात बदमाश प्रियव्रत फौजी (Priyavrat Fauji) है, जबकि दूसरा कुंडली में जांटी रोड स्थित गांव सेरसा का अंकित जाटी (Ankit Jati) बताया जा रहा है।
वहीं सिद्धू हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder) में इन दोनों का हाथ होने की आशंका के चलते पंजाब पुलिस (punjab police) ने भी दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सोनीपत में दबिश दी है। मूसेवाला के हत्यारों की लिस्ट में स्थानीय बदमाशों का नाम आने के बाद सोनीपत पुलिस भी अलर्ट है।
हालांकि पुलिस अभी पंजाब पुलिस (punjab police) से मिले किसी भी इनपुट को मीडिया से साझा करने से बच रही है। एसपी हिमांशु गर्ग का कहना है कि बड़ी वारदात के बाद पुलिस संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाती है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder) के तार अब फतेहाबाद से होते हुए सोनीपत तक जुड़ गए हैं। लारेंस गैंग से जुड़ा कुख्यात काला जठेड़ी (kaala jathedee) भी सोनीपत का ही है और फिलहाल लारेंस (Lawrence Bishnoi) के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ सोनीपत के ही राजू बसौदी (Raju Basaudi) और अक्षय पलड़ा (Akshay Palda) लारेंस के गैंग में हैं और फिलहाल जेल में हैं।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले उसकी रैकी की गई। जानकारी अनुसार इसी बोलेरो गाड़ी में रैकी की गई थी और हत्या के समय भी बोलेरो गाड़ी मौके पर थी। यह बोलेरो गाड़ी कई जगह सीसीटीवी में कैद हुई है।
बोलेरो फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना (Bhirdana Fatehabad) के पवन की बताई गई है और प्रियव्रत व अंकित इसी गाड़ी में सवार होकर हत्या से 4 दिन पहले 25 मई को पंजाब के लिए रवाना हुए थे।
जाते समय बीसला के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाया गया तो ये दोनों ही गाड़ी से बाहर आए थे और वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस की एक टीम ने सोनीपत के गढ़ी सिसाना (Garhi Sisana) गांव में प्रियव्रत फौजी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की है। हालांकि पुलिस को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा है।
ये भी पढ़े : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, सेंट्रल एजेंसी से जांच करवाने की रखी मांग
ये भी पढ़े : सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़ा खुलासा, 9 महीने पहले नेपाल के जरिए भारत आए थे आधुनिक हथियार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Bengaluru Software Engineer Digital Arrest Case: ठगों ने पीड़ित से स्काइप ऐप डाउनलोड करवाया और…
Virgin Pregnancy: वर्जिन प्रेग्नेंसी एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिला बिना पारंपरिक यौन संबंध के…
U19 W T20 World Cup 2025: टीम इंडिया महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप 2025…
India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर विवाद को…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Fight News: भोपाल में दो पक्षों के बीच रास्ता बंद करने…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर…