उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के अनुसार, राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से दो नेशनल हाईवे समेत कुल 262 सड़कें बंद हो गईं।