डिवीजन स्तर पर बैठक करेगा पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
राज्य में व्यापारियों की मुश्किलें उनकी अपनी जगहों पर ही सुनने और इसके मौके पर ही हल के लिए पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड द्वारा डिवीजन के अनुसार बैठकें की जाएंगी। यह फैसला चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा द्वारा बोर्ड की बुलाई गई बैठक में लिया गया। पंजाब भवन में हुई पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड की अध्यक्षता करने के उपरांत पुनीत सैनी पिंटा ने कहा कि व्यापारियों द्वारा दी गई फीडबैक पर विचार करते हुए आज बैठक में फैसला लिया गया कि व्यापारियों की मुश्किलों के मौके पर ही हल के लिए भविष्य में डिवीजन के अनुसार बैठकें की जाएंगी। चेयरमैन पिंटा ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जिनके पास कर और आबकारी विभाग भी है, द्वारा व्यापारियों के लिए एकमुश्त निपटारा (ओटीएस) स्कीम लाई गई थी, जिसका 29500 व्यापारियों ने लाभ लिया। समूह व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में व्यापारियों की मुश्किलों को हल करने संबंधी और भी कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन भुपिंदर सिंह बसंत, वाइस चेयरमैन अमरजीत सिंह, बलविन्दर नारंग, जिम्मी शेखर कालिया, रवि कुमार गुप्ता, जतिन्दरपाल सिंह बेदी, हरमेश कुमार के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव कर ए. वेनू प्रसाद, कर एवं आबकारी कमिश्नर नीलकंठ एस. आदि शामिल हुए।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…