इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
5 Summer Drinks : गर्मियां आते ही, तापमान अधिक होने लगता है, जिससे सभी को थकान, पसीना और गड़बड़ महसूस होने लगती है। इस भीषण गर्मी में चलते रहने और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना सबसे महत्वपूर्ण कारक है। अत्यधिक पसीने के कारण आपका शरीर तेजी से पानी खो देता है। जबकि प्यास बुझाने के लिए पानी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है, आप अन्य गर्मियों के हाई़ड्रेट ड्रिंक्स को आजमा सकते हैं जो न केवल आपकी प्यास को संतुष्ट करते हैं बल्कि आपके शरीर को भी ठंडा रखते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये आपका वजन कंट्रोल करने के साथ-साथ शरीर को हाई़ड्रेट रखने में भी मदद करेंगे। तो चलिए बताते हैं ऐसे ही कुछ खास ड्रिंक्स के बारे में.
प्रोटीन शेक में सोया प्रोटीन, कैसिइन प्रोटीन और पी प्रोटीन के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो वजन आसानी से कम करते हैं। इसका सेवन करने से लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ रहता है। प्रोटीन शेक को पचाने के लिए आपके शरीर को अत्यधिक ऊर्जा की जरुरत होती है जिससे शरीर में कैलोरी बर्न होने में सहायता मिलती है।
ये दोनों ही ड्रिंक आपके शरीर को हाईड्रेट रखने में मदद करेंगे। नींबू में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाए जाते हैं जो आपकी पाचन क्रिया को बेहतर करने में मदद करते हैं। तरबूज में आर्जिनन नाम का अमीनो एसिड पाया जाता है जो वजन कम करने में सहायता करता है। आप नींबू और तरबूज का रस निकालकर ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। स्वाद के लिए आप उसमें चीनी या फिर शहद भी मिला सकते हैं।
ग्रीन टी को एंटीऑक्सीडेंट का बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है। ग्रीन टी में कैटेचिन और कैफिन पाया जाता है जो आपके शरीर में मेटाबॉल्जिम बढ़ाने में सहायता करता है। गर्मियों में यदि आप इसका सेवन करते हैं तो आपके शरीर को ठंडक का एहसास होगा। इसके अलावा ये आपको सूर्य की यूवी किरणों से बचाने में भी सहायक होती है। इसका सेवन करने से भी आपका शरीर सेहतमंद रहेगा।
नारियल पानी वजन घटाने में मदद करता है। साथ ही शरीर में पानी की कमी नहीं होती। नारियल हाईड्रेशन को बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इसमें फाईबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कैलोरी और फैट कम करने मे भी मदद करते हैं। गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो पाचन और वजन दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इन दो चीजों से बनी ड्रिंक आपके शरीर में पानी की कमी के साथ-साथ वजन कम करने में भी मदद करेगी। आप दूध में नारियल, गुलाब और चीनी मिलाएं और उसे ब्लेंड कर लें। आपका ड्रिंक तैयार है।
इसमें पॉलिफेनॉल्स नामक का पोषक तत्व पाया जाता है जो आपके शरीर में हो रहे मोटापे को कम करने में मदद करता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक टी पीने से वजन कम होता है और वेस्ट लाइन कम होती है।
शरीर से पानी की कमी को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जूस को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें एंटीफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के अलावा त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। पेट से जुड़ी परेशानियां और सिरदर्द में भी एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Also Read:- Google की नई पॉलिसी के तहत, Truecaller का टॉप कॉल रिकॉर्डिंग फीचर होगा बंद, जानिए क्या है पूरी खबर
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज…
PM Modi की तारीफ सुन गदगद हुए Vikrant Massey, जाने गोधरा कांड पर आधारित The…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Railway Station: दिल्ली में इस समय कोहरे का प्रकोप तेजी से…
Gay Ki Aankh Se Aansoo Aana Shubh Ya Ashubh: यदि गाय की आंखों में लगातार…
खून में लथपथ और हाथ में तलवार लिए नजर आए Tiger Shroff, Baaghi 4 का…
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…