5 Symptoms Of Lung Cancer
5 Symptoms Of Lung Cancer : हेल्थशॉट्स की ख़बर के मुताबिक खराब लाइफस्टाइल का सबसे बड़ा दुष्परिणाम कैंसर की बीमारी है। एयर पॉल्यूशन के कारण सबसे ज्यादा लंग कैंसर होता है। दुर्भाग्य से बहुत पहले इसके लक्षण भी नहीं दिखते। ऐसे में इसका उपचार नहीं हो पाता। बीमारी से कुछ समय पहले हल्के लक्षण जब दिखते हैं तो आमतौर पर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन लंग कैंसर के लक्षण को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए शुरुआत में शरीर में आए बदलाव से इसके लक्षणों को जाना जा सकता है।
Also Read : हरियाणा सक्षम योजना में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन,जानिए पूरा प्रोसेस
अगर बिना किसी कारण से लगातार हल्की खांसी हो तो यह लंग कैंसर होने का संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज नहीं करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ब्रिटेन में हुई एक रिसर्च से पता चला है कि खांसी लंग कैंसर का सबसे आम लक्षण है। एक अध्ययन में शामिल करीब 0.2 फीसदी लोगों में तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी का परिणाम लंग कैंसर के रूप में सामने आया है। लंग कैंसर के लक्षण में खांसी की हरकतों में बदलाव भी आता रहता है।
बहुत आसानी से थक जाना और सांस लेने में तकलीफ महसूस करना लंग कैंसर के संकेत हो सकते है। सांस में तकलीफ का मतलब है कि वायु मार्ग में कुछ परेशानी है। यह लंग कैंसर का कारण भी हो सकता है। लंग कैंसर के कारण फेफड़ों में सूजन आ जाती है जिससे गला बंद होने लगता है और उसमें से घरघराहट की आवाज आती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि ये कैंसर के ही लक्षण हों लेकिन बेहतर है कि बिना देर किए विशेषज्ञ को दिखाएं।
Also Read : Benefits Of Drinking Green Tea : ग्रीन टी पीने के जाने ये लाभ
जब बॉडी में कई जगह दर्द हो, चेस्ट, शोल्डर और बैक लगातार दर्द करें तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। अगर ये लक्षण लंग कैंसर के कारण हैं तो इस स्थिति में फेफड़े में लिम्फ नोड्स बढ़ जाते हैं, जिसके कारण बॉडी के कई हिस्से में दर्द करता है। लिम्फ नोड्स हमारे शरीर में अंडाकार टिश्यू से बनी ग्रंथियां होती हैं। अगर यह बेकाबू हो जाए तो ये हड्डियों में भी फैल सकती हैं।
लंग कैंसर के कारण आवाज कर्कश हो जाती है। आवाज में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। अगर यह साधारण जुकाम जैसे कभी-कभी होती है तो चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन अगर ये निरंतर रहती है, तो कुछ गंभीर होने का संकेत हो सकता है। अधिकांश कैंसर में शरीर का वजन गिरने लगता है। लंग कैंसर-++ में भी बिना किसी वजह के वजन में अप्रत्याशित कमी आ जाती है।
समय-समय पर फेफड़े की जांच करानी चाहिए। 55 से 74 साल की उम्र के लोगों को नियमित रूप से फेफड़े की जांच करानी चाहिए। स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि स्मोकिंग करने वालों में लंग कैंसर का खतरा ज्यादा है।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…