इंडिया न्यूज, मुंबई:
5 Upcoming twist in Imlie: स्टार प्लस का एक लोकप्रिय टेलीविजन शो सीरियल इमली में आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा आपको देखने को मिलने वाला है। अभी कहानी का ट्रैक आदित्य और इमली के प्यार और मालिनी की साजिश पर फोकस है। अब जब इमली वापस आ गई है तो मालिनी का खून खौल रहा है। वो इमली (5 Upcoming twist in Imlie) को त्रिपाठी परिवार से बाहर निकाल देना चाहती है। इसी के चलते अब मालिनी एक नई साजिश रच रही है।
सीरियल में मालिनी ने आदित्य के खिलाफ अपनी प्रेग्नेंसी का ड्रामा करना शुरू कर दिया है। मालिनी अपनी प्रेग्नेंसी ड्रामा का इस्तेमाल करके आदित्य को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सब तब होगा जब मालिनी, आदित्य को रोकती है जो कि कॉलेज से इमली को लाने के लिए जा रहा होता है।
इधर इमली किडनैपर्स के चंगुल से बचकर वापस आ गई है और उसे मालिनी के इस बड़े धोखे का भी पता चल गया है। इमली को ये भी पता चला है कि उसका अपहरण अनु ने करवाया था। अब इमली, मालिनी के इस ड्रामे का जल्द ही पदार्फाश करेगी।
इमली एक बार फिर नई मुसीबत का सामना करेगी। कहानी के अनुसार, आदित्य और इमली अपनी टूटी शादी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बीच मालिनी, आदित्य को इमली से दूर करने की कोशिश कर रही है। इधर मालिनी, आदित्य को इमली को कॉलेज से लेने जाने से रोकने में सफल हो जाती है।
उधर बस स्टैंड पर इमली का सामना कुछ वेश्याओं से होगा। अंधेरा हो जाएगा और इमली इन महिलाओं से पूरी तरह से अनजान होगी। यहां आॅटो और टैक्सी आएंगे और एक-एक करके महिलाओं को पिक करेंगे। क्या इमली को वन-नाइट स्टैंड के लिए बेच दिया जाएगा? इस बार आदित्य, इमली को कैसे बचा पाएंगा? ये सब तो आपको आने वाले एपिसोड में देखना होगा।
इमली एक बड़े धमाके के साथ वापस आई है और इससे मालिनी और भी मुश्किल स्थिति में आ गई है। किडनैपर्स के चंगुल से छूटकर आने के बाद इमली के प्रति अपर्णा का दिल पसीज गया है। अपर्णा का साथ मिलने से सीरियल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। क्या अब अपर्णा, इमली का साथ देगी? कैसे इमली सच्चाई का पता लगाकर मालिनी को बेनकाब करेगी?
मालिनी, त्रिपाठी परिवार में रोज हो रहे ड्रामे से तंग आ चुकी है और अपनी मां अनु से इसका स्थाई उपाए मांगेगी। तब अनु, मालिनी से इमली के खिलाफ अपनी प्रेग्नेंसी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने को कहेगी। अनु, मालिनी को बताती है कि कई साल पहले देव ने भी उसे इमली की मां के लिए छोड़ दिया था अब इतिहास एकबार फिर से दोहराया जाएगा।
सीरियल में मालिनी आदित्य के करीब जाने के लिए हर दांव-पेच का इस्तेमाल कर रही है। प्रेग्नेंसी का ड्रामा शुरू करने से पहले मालिनी, आदित्य के साथ घूमने जाएगी। मालिनी अपनी तबीयत ठीक ना होने का पैतरा अपनाएगी और आदित्य से कहेगी कि उसे थोड़ा खुली हवा में जाने की जरूरत है। मालिनी का मूड ठीक करने के लिए आदित्य उसे लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाएगा। जहां दोनों साथ में डिनर करेंगे और क्वालिटी टाइम बिताएंगे।
Read More : अनुपमा के मेगा एपिसोड में होगा बड़ा धमाका, क्या शाह परिवार से छूट जाएगा अनुपमा का रिश्ता
Read More : Saif Ali Khan के बेटे का डेब्यू जल्द
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…