इंडिया न्यूज़, कोलकाता

50th Victory Day 50वें विजय दिवस के मौके पर कोलकाता में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने विजय स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर 1971 के वीर योद्धाओं को याद किया।

कोलकाता, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत की याद में 50वें विजय दिवस के मौके पर गुरुवार सुबह कोलकाता में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने विजय स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर 1971 के वीर योद्धाओं को याद किया।

(50th Victory Day)

इस मौके पर पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा समेत 1971 युद्ध में शामिल रहे कई पूर्व सैन्य अधिकारियों व अन्य हस्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने वीर योद्धाओं को सलामी देने के साथ उनके योगदानों को याद किया।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर की तारीख भारतीय सेना के लिए बेहद गर्व का दिन है। हर साल सेना की ओर से बेहद ही धूमधाम से विजय दिवस समारोह मनाया जाता रहा है। हालांकि इस बार कुछ दिन पहले तमिलनाडु में हुए दुर्भाग्यजनक हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन के चलते सादगी से 50वां विजय दिवस समारोह मनाया गया।

(50th Victory Day)

हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1971 में इसी दिन पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी, जब 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना और बांग्लादेशी मुक्ति योद्धाओं के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। इसी युद्ध के बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नए राष्ट्र का उदय हुआ था

(50th Victory Day)

Read Also : West Bengal News Raid In Marble House मार्बल हॉउस में छापेमारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube