इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):कश्मीर घाटी में फिलहाल 6,514 कश्मीरी पंडित रह रहे है,यह जानकारी राज्यसभा में दी गई,समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा था,जावेद अली ने पूछा की 2020 से अब तक जम्मू कश्मीर में आंतकियो द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडितो की संख्या जिलों के अनुसार दी जाएं,2019 में कितने कश्मीर पंडित कश्मीर में रह रहे थे? जिलेवार संख्या दी जाएं और 2022 की शुरुआत से अब तक कितने कश्मीरी पंडितो ने कश्मीर घाटी से पलायन किया है? अभी कश्मीर घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितो की जिलेवार संख्या उपलब्ध करवाई जाएं.

 

सरकार द्वारा राज्यसभा में दिया गया आंकड़ा.

इसपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब देते हुए बताया की साल 2020 में एक,2021 में चार और 2022 में 20 जुलाई तक एक कश्मीरी पंडित की हत्या आतंकियों द्वारा की गई.

साल 2019 में 6,432 पंडित,कश्मीर घाटी में रह रहे थे,साल 2022 में किसी कश्मीर पंडित ने घाटी से पलायन नहीं किया,अभी 6,514 पंडित घाटी में रह रहे है,सबसे ज्यादा कुलगाम में 2,639 और सबसे कम कुपवाड़ा में 19 पंडित रह रहे है.