इंडिया न्यूज, मुम्बई:
72nd Berlin Film Festival : संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को फरवरी में 72वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर (Premiere) होगा। बता दें, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
गंगूबाई काठियावाड़ी को Berlinale स्पेशल के हिस्से के रूप में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है, जो फिल्म समारोह का एक खास सेग्मेंट है। इसमें अनुकरणीय सिनेमा को प्रदर्शित किया जाता है। इस फिल्म की शूटिंग महामारी के दौरान हुई थी। गौरतलब है कि ये संजय लीला भंसाली की 10वीं फिल्म है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ निर्देशक के लिए खास फिल्म है क्योंकि इस प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं।
संजय लीला भंसाली कहते हैं, “गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब रही है और इस सपने को साकार करने के लिए मैंने और मेरी टीम ने अपना सब कुछ दिया है। हम प्रतिष्ठित बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म का प्रदर्शन करते हुए गर्व और सम्मान का अनुभव करते हैं।” पेन स्टूडियो के निर्माता जयंतीलाल गाडा ने फिल्म के चयन पर कहा, “मैं मिस्टर भंसाली और उनके स्किल में विश्वास करता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी फिल्म को बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रस्तुत किया जाएगा और मुझे मिस्टर भंसाली के साथ जुड़ने पर गर्व है।
फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पहवा भी अहम किरदारों में हैं। वहीं, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी कैमियो दिखाते दिखेंगे। मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा एरिया में अपना कोठा चलाकर उन लड़कियों की मदद करती थी जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती थी। वहीं गंगूबाई इन लड़कियोंं के हक के लिए भी लड़ती थी। यह उन्हीं के जीवन पर आधारित है। आलिया लंबे समय से भंसाली के साथ फिल्म करना चाहती थीं। जाहिर है इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है।
Read More: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding Reception 20 दिसंबर को होगा! इन स्टार्स को भेजा न्योता
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…