इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Hospitality Firm Oyo) भारतीय शेयर बाजार में साल 2020 की तरह 2021 में भी एक से बढ़कार एक IPO लाइन लगाकर खड़े हैं। अत: यह वर्ष भी निवेशकों के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। अब शेयर बाजार में जल्द ही ओयो का IPO आएगा। हॉस्पिटैलिटी फर्म कंपनी ओयो ने SEBI के पास दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। कंपनी इस IPO के तहत बाजार से 8430 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस इश्यू के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे।
SEBI के पास जमा करवाए दस्तावेजों के मुताबिक IPO में 7,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 1430 करोड़ रुपये के शेयर आफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे। अतिरिक्त IPO से जुटाई गई राशि कारोबार के विस्तार और कॉपोर्रेट उद्देश्य के लिए खर्च की जाएगी।
ALSO READ : शेयर बाजार फिर लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 360 अंक टूटा
जानना जरूरी है कि हाल ही में अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत की स्टार्टअप कंपनी ओयो में 50 लाख डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस निवेश के बाद कंपनी की वैल्युएशन 9.6 अरब डॉलर यानी 668 अरब रुपये से अधिक हो गई है। यह निवेश इक्विटी शेयर को और अनिवार्य रूप से कंवर्टिबल कम्यूलेटिव प्रिफरेंस शेयरों को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर इश्यू के जरिए किया गया था।