इंडिया न्यूज़, कटनी
9 Laborers Buried Due to Tunnel Collapse : कटनी के स्लीमनाबाद में बरगी नहर की निमार्णाधीन सुरंग धंसने से 9 मजदूर जमींदोज हो गए। जिनमें से 7 को बचा लिया गया है। बाकी फंसे दो मजदूरों की एसडीआरएफ की टीम अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध से बाणसागर तक अंडरग्राउंड टनल बनाई जा रही है। निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से यह हादसा हुआ। जिससे कार्य में लगे मजदूर करीब 9 मीटर नीचे दब गए। हालांकि दबे मजदूरों की आवाज साफ सुनाई दे रही है।
यह हादसा शनिवार शाम करीब 7.30 बजे हुआ।
इसके बाद जबलपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रात को ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू आॅपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा वल्लभ भवन (मंत्रालय) में सिचुएशन रूम से इसकी निगरानी कर रहे हैं। कटनी के कलेक्टर प्रियांक मिश्रा और एसपी मौके पर ही मौजूद हैं। वहीं मामले की खबर मिलते ही बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय समेत बाकी अफसर भी रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए थे। रेस्क्यू टीम ने रात को ही 7 मजदूरों को निकाल लिया था बाहर
अंडरग्राउंड टनल में टीवीएम मशीन सतह से करीब 80 फीट की गहराई में थी। मशीन में आई गड़बड़ी को सुधारने के लिए कुआंनुमा गड्ढा खोदने का काम चल रहा था। करीब 25 फीट तक खुदाई हो जाने के बाद उसे ईंट और सीमेंट से पक्का किया जा रहा था तभी इस बीच उसके दो हिस्से अचानक से धंस गए।
मामले की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। सर्व प्रथम टीम ने अंदर फंसे मजदूरों के लिए आॅक्सीजन भेजी और इसके बाद अपना कार्य शुरु किया। इस मामले में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव ने कहा कि नीचे फंसे मजदूर सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। रेस्क्यू टीम ने अंदर जाकर मजदूरों से बात की है और जो मजदूर अंदर गहराई में हैं, उनके लिए आॅक्सीजन की व्यवस्था की गई है।9 Laborers Buried Due to Tunnel Collapse
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। कलेक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगाई गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।
हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ। मौके पर जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है और एसडीआरएफ की टीम भी सहायता के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। मैं सतत प्रशासन के संपर्क में हूं ईश्वर से सबके सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। (9 Laborers Buried Due to Tunnel Collapse)
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…