India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed Post: इन दिनों ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने हाल ही में रिलीज़ हुए रियलिटी शो फॉलो कर लो यार की सफलता का लुत्फ़ उठा रहीं हैं। नौ एपिसोड की इस सीरीज़ में उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी और बिखरते परिवार की झलक दिखाई गई है। बता दें कि मंगलवार, 3 सितंबर को ऊर्फी को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया, जहां उनके साथ उनकी बहनें, उरुसा, असफी और डॉली जावेद, उनके भाई समीर असलम और उनकी मां ज़किया सुल्ताना भी थीं। इस दौरान ऊर्फी जावेद के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो उन्होंने गुस्से में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
ऊर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
जब ऊर्फी की तस्वीरें पैपराज़ी द्वारा खींची जा रही थीं, तो एक 15 वर्षीय किशोर अजनबी ने उनसे पूछा, “आपकी बॉडी काउंट क्या है?” जिससे वो असहज हो गईं। अपने अनुभव को शेयर करते हुए, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “कल मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ बेहद असहज हुआ, जब मैं तस्वीरें खींच रही थी, तो कुछ लड़के वहां से गुज़र रहे थे, एक आदमी ने सबके सामने मुझ पर चिल्लाया ‘तुम्हारी बॉडी काउंट क्या है।’ वो लड़का मुश्किल से 15 साल का था। उसने मेरी मां और मेरे परिवार के सामने ऐसा किया!”
इसके अलावा, गुस्सा जाहिर करते हुए ऊर्फी जावेद ने लिखा, “आप मेरे हाव-भाव से साफ देख सकते हैं कि मैं हैरान रह गई थी! मैं उस आदमी को पैप्स के सामने ही मुक्का मारना चाहती थी। कृपया अपने लड़कों को महिलाओं या आम लोगों का सम्मान करना सिखाएं। मुझे लड़कों के माता-पिता के लिए दुख हो रहा है।”