1 लाख 93 हजार 880 नशीली गोलियां जब्त, दो अन्य तस्कर भी काबू
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
नशों तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना की टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 93 हजार 880 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसीपी इंवेस्टीगेशन पवनजीत ने आरोपियों की पहचान छावनी मोहल्ला के रहने वाले पुनीत मलिक उर्फ कैपी, अजय गोयल उर्फ अजय चंदर नगर व न्यू माडल टाऊन के रहने वाले सोनू छाबड़ा के रूप में की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
एसीपी ने बताया कि काउंटर इंटेलीजेंस व उनकी टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी हांडा कार में सवार होकर नशीली गोलियों की सप्लाई करने के लिए जा रहे है। एडीसीपी रूपिंदर कौर भट्टी के दिशा निर्देश पर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी ताजपुर रोड पर नाकाबंदी कर दी। कार में सवार आरोपी जब नाकाबंदी के निकट पहुंचे तो उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन सर्तकता दिखाते हुए टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की कार की तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में रखी 4 बोरियां बरामद की, जिसमें नशीली गोलियां थी। तलाशी के दौरान आरोपियों से 50 हजार ट्रामाडोल हाड्रोक्लोराइड, 99 हजार ट्रामाडोल परोलोग रिलीज टैबलटस, 28,800 पैरासिटामोल डक्लोमाइव के 16 हजार कैप्सलू बरामद किए गए हैं।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आरोपी इतनी बड़़ी मात्रा में कहां से नशीली गोलियां लेकर आए थे और किन-किन इलाकों में सप्लाई करनी थी। शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी अजय गोयल के खिलाफ 2010 में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था और उसे 10 साल की सजा हुई थी, आरोपी 3 महीने की पैरोल पर आया था। जिसने उक्त आरोपियों के साथ मिल कर नशा तस्करी करनी शुरू कर दी। आरोपी पुनीत मलिक के खिलाफ भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है जो कि जमानत पर आया हुआ है और आरोपी सोनू मेडिकल स्टोल पर काम करता है। जांच अफसर ने बताया कि आरोपियों के बारे में गहनता से जांच की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है,…
Tea in Disposable Glass Side Effects: क्या आप जानते हैं कि चाय पीने का तरीका…
India News (इंडिया न्यूज),President Draupadi Murmu Honored Hembati Nag: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के टेल थाना क्षेत्र के…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sharabi Par Nazar: मध्य प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न…
India News (इंडिया न्यूज़),Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से…