A case has been registered against Rakhi Sawant in Ranchi

इंडिया न्यूज़, नई द‍िल्ली। एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा। राखी सावंत के ख‍िलाफ ‘आद‍िवासी आउटफ‍िट’ मामले को लेकर झारखंड स्थ‍ित रांची में केस दर्ज क‍िया गया है। दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ‍िस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है। एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा।

A case has been registered against Rakhi Sawant in RanchiA case has been registered against Rakhi Sawant in Ranchi

राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले एक ड्रेस पहनकर वीड‍ियो शेयर किया था। उन्होंने अपने कपड़े को ‘ट्राइबल आउटफ‍िट’ बताया था, जिसके कारण अब राखी के ख‍िलाफ झारखंड स्थ‍ित रांची में केस दर्ज क‍िया गया है।

एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज हुआ है। केंद्रीय सरना समिति ने मुकदमा दर्ज कराया है।

राखी सावंत ने बेली डांस के के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था। समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है।

Also Read: Tv Actress हिना खान के चेहरे पर दिखा ऐसा नूर, हुस्न से नहीं हटेंगी निगाहें

Also Read: ब्लैक ड्रेस में पलक तिवारी के हुस्न पर फिदा हुए फैंस, फोटोज देख छूट जाएंगे पसीने

Also Read: Mac Miller: मशहूर रैपर मैक मिलर की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से गई थी जान

Also Read: Garuda Purana: क्‍या आपको पता हैं ये 7 खास चीजें? जिन्‍हें देखने मात्र से संवर जाती हैं पूरी जिंदगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube