India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Train Fire: राजस्थान में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां जोधपुर में लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े एक कोच में भीषण आग लग गई। वहीं कोच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सामने आई तस्वीरों में दूर से धुआं उठता देखा जा सकता है।
भीषण आग लगने का कारण
जानकारी के मुताबिक, लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े एक कोच में आग लग गई। कहा जा रहा है कि कोच में दो गैस सिलेंडर होने की वजह से यह आग लगी, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस कोच में खाना बनाते समय यह हादसा हुआ। वहीं कोच में दो गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। यह कोच रेलवे कर्मचारियों का था, जिसमें वे खाना बना रहे थे और खाना बनाते समय गैस लीक होने से आग लग गई। आग लगने के बाद इन सिलेंडरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। ऐसे में इन गैस सिलेंडरों के फटने का डर बना हुआ है। अगर ऐसा हुआ तो आग और भड़क सकती है।