India News (इंडिया न्यूज़), Cave Hotel Delhiआज के दौर में लोग कई तरह के बिजनेस आइडिया से करोड़ों कमा रहे हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के रहने वाले इंद्रजीत ने भी किया है। उन्होंने मात्र 40 लाख रुपये में एक अनोखा रेस्टोरेंट बनाया है। आज उनका सालाना टर्नओवर करीब 10 करोड़ रुपये है।

  • कबड़ से तैयार हुआ होटल
  • साल में होती है 10 करोड़ कमाई

कबाड़ से बनाया होटल

बता दें कि उन्होंने भारत का पहला होटल बनाया है, जो गुफा जैसा है। इसका नाम है केव होटल। इस होटल को गुफा की तरह बनाया गया है और ज्यादा तर इसको बनाने के लिए पहले से इस्तेमाल किए गई चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अंदर के कमरे को गुफाओं जैसे बनया गया हैं। इंद्रजीत ने बताया कि उन्होंने कबाड़ के सामान का इस्तेमाल कर साल 2018 में यह पूरा होटल बनाया है। Cave Hotel Delhi

2-2-2 Diet Plan से बिना रुके कम होगा वजन, आज ही करें लाइफस्टाइल में शामिल – IndiaNews

अब होती है करोंड़ो में कमाई Cave Hotel Delhi

उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे कई होटल बनाए गए हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं। इस होटल को बनाने में करीब 40 लाख रुपये खर्च हुए हैं। अब यह होटल करीब 1.2 करोड़ रुपये का टर्नओवर दे रहा है। इंद्रजीत ने बताया कि उन्हें दूसरे होटलों से भी अच्छी कमाई हो रही है। उनका सालाना टर्नओवर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसी तरह के थीम बेस्ड होटल दिल्ली और गोवा में स्थित हैं। इस होटल की लॉकेशन की बात करें तो यह होटल शांतिकुंज, वसंत कुंज, चर्च रोड पर मौजूद है।

मनोरंजन आप भी कर सकते है अंबानी के बेटे की शादी में शिरकत, यहां जानें कैसे -IndiaNews