India News (इंडिया न्यूज़), Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को चार साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। मामला सीबीआई के पास है। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर ‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत’ ट्रेंड कराते हैं और उनके लिए न्याय की मांग करते हैं। वहीं उनके परिवार का भी दावा है कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच अभी भी जारी है और इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। स्पेशल कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियन नागरिक को सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस मामले में बरी कर दिया है।
पॉल बार्टेल्स के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत
एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला के भाई एगीसिलस डेमेट्रिएड्स के दोस्त द्वारा पॉल बार्टेल्स को बरी करने की याचिका स्वीकार कर ली है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। बता दें कि जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, उस समय एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पॉल बार्टेल्स भी शामिल थे। उन्हें 12 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। जहां रिया चक्रवर्ती से लेकर उनके भाई शोविक तक सभी जमानत पर बाहर हैं। वहीं कोर्ट ने पॉल बार्टेल्स को इस मामले में बरी कर दिया है।
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत विशेष न्यायाधीश महेश जाधव ने 9 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी।
सह-आरोपी के बयानों के आधार पर गिरफ़्तारी
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में पॉल के वकील ने कहा, “ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे साबित हो कि उनके मुवक्किल और सह-आरोपी के बीच किसी तरह की मिलीभगत थी।” पॉल के वकील ने यह भी कहा कि उन्हें सह-आरोपी डेमेट्रिएड्स और निखिल सलधाना के बयानों के आधार पर ही गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनके घर की तलाशी ली, तो उन्हें कुछ नहीं मिला।
इंडिया की एक बकवास मूवी जापान में है बहुत फेमस, 2 अच्छी फिल्में भी लिस्ट हैं शामिल- India News
पॉल को गिरफ्तार करते समय एनसीबी ने तर्क दिया था कि वो सह-आरोपियों से ड्रग्स खरीदता था, जिनका संबंध रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत से था।