India News(इंडिया न्यूज), Murthal:खाने को लेकर लड़ाई होना कोई आम बात नहीं है। आए दिन हम खानें को लेकर लड़ाई देखने को मिलता है। लेकिन इस बार यह लड़ाई खाने के ऑर्डर के बदल जानें पर हुआ है। दिल्ली का पसंदीदा पराठा स्थल मुरथल एक बार फिर चर्चा में है। यहां पर हुए लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बार यह लड़ाई एक व्यक्ति की प्लेट दूसरे व्यक्ति से बदल जाने पर हुई हैं, जिसका अंत थप्पड़ मारने और मारपीट से हुआ। जिसके बाद यहां पराठों को लेकर युद्ध छिड़ गया। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में।
लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
मुरथल का अमरीक सुखदेव ढाबा अपने देसी स्टाइल के पराठों के लिए मशहुर है। यहां पर दूर-दूर से लोग पराठे खाने आते हैं। लेकिन हाल ही में हुए इस ढाबे पर पराठों को लेकर हुई लड़ाई ने इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खाने की प्लेट के बदलने को लेकर हुई लड़ाई तब भयंकर हो गई, जब लोग एक दुसरे को थप्पड़ मारने, कॉलर खींचने और मारपीट करने लगे। जिसके बाद झगड़े में शामिल लोगों को ढाबे से घसीटकर बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को अब तक 15 हजार बार देखा जा चुका है।
इससे पहले भी हो चुकी है लड़ाई
यह पहली बार नहीं है जब अमरीक ढाबा खबरों में आया हो, इससे पहले भी ढाबा अपने खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता संबंधी मुद्दों और खाद्य सुरक्षा के मुद्दों के लिए सवालों के घेरे में रहा है। लेकिन इस बार यह पराठे की प्लेट बदलने को लेकर लड़ाई थी। इस घटना के वीडियो पर कई सारे यूजर कमेंट भी कर रहे हैं।