इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bollywood Films with three main characters: बॉलीवुड हमेशा से अपनी फिल्मों में अलग और दिलचस्प कंटेंट के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने में कामयाब रहा है। दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, 3 इडियट्स फिल्म के बाद एक बार फिर फिल्म निर्माता सिल्वर स्क्रीन पर तीन सुपरस्टार्स को एक साथ दिखाने वाले हैं। एक तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म जी ले जरा (Jee le jara) को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष फिल्म अतरंगी रे (Atrangi re) को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुवेर्दी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि अभी फिल्म के प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी एक रिलेशनशिप ड्रामा होगी, जिसमें तीनों खुद को रिलेशनशिप में फंसा हुआ महसूस करते हैं। आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में सारा का डबल रोल होगा। आपको बता दें पहली बार होगा जब ये तीनों सुपरस्टार एक साथ नजर आएंगे। तीनों सुपरस्टार्स ने फिल्म की शूटिंग पहले ही खत्म कर ली है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। इसके अलावा कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फोन भूत (Phone bhoot) में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ नजर आएंगी।