India News (इंडिया न्यूज), Garden Galleria Mall: रविवार रात सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरिया में बार में डांस के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। कुछ देर तक मौके पर काफी हंगामा होता रहा। आरोप है कि एक पक्ष की महिला ने रेट पूछा तो दूसरे पक्ष की युवती का हाथ पकड़ने को लेकर काफा हंगामा और मारपीट भी हुआ।

दोनों पक्षों पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई

इस मामले में दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। ऐसा आरोप है कि एक पक्ष पुलिस अधिकारी के परिवार से है। इस मामले में एक पक्ष की महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक मिनट 59 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला का कहना है कि वह अपने पति और देवर के साथ नोएडा सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरिया में गई थी। तभी डांस के दौरान एक पक्ष के युवक ने महिला से रेट पूछ लिया। इससे नाराज महिला के पति और देवर ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। लड़की ने आगे कहा कि पुलिस हमारी कोई बात नहीं सुन रही है। क्या यही है योगी आदित्यनाथ का न्याय? क्या यही नोएडा हाईटेक सिटी है?’

Bangladesh Protests Viral: शेख हसीना के बेडरूम में घुसे प्रदर्शनकारी, की ये शर्मनाक हरकत

दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया

इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच काफी समय तक तनातनी रही। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि पुलिस सिर्फ एक पक्ष की बात सुन रही है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया

Chennai Viral Video: चलती कार में सनरूफ खोल कपल ने पी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार