Aadhaar Card Update

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Aadhaar Card Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी नई स्टेटमेंट में कहा है कि नॉर्मल बाज़ार से बनवाये गए PVC Card या Plastic Card या आधार स्मार्ट कार्ड की अब कोई मान्यता नहीं रहेगी। अब यह कार्ड वैलिड नहीं माने जाएंगे। UIDAI ने Aadhaar Card को लेकर यह अहम जानकारी प्रदान की है UIDAI ने इस बात कि जानकारी अपने ऑफिसियल साइट और ट्विटर के माध्यम से दी है।

ट्वीट कर दी जानकारी

UIDAI ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आधार की सरकारी एजेंसी के जरिए 50 रुपये का भुगतान करके Aadhaar PVC card मंगवा सकते हैं। UIDAI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लोगों को बाजार से बनवाए गए पीवीसी आधार कॉपी के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि बाजार से बनवाये गए कॉपी में सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं।

सरकारी योजनाओं में भी पड़ती है जरूरत

ये तो सब जानते ही है कि के टाइम में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है यह हमारे Bank Accounts और PAN card लिंक होने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं में भी इसकी जरूरत पड़ती है। Aadhar card का इस्तेमाल अब ID कार्ड के रूप में भी होने लगा है। (Aadhaar Card Update)

UIDAI की वेबसाइट के जरिए आप PVC card पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं। यदि आपके पास UIDAI की तरफ से बना आधार कार्ड नहीं है तो आप घर बैठे भी यह काम करवा सकते हैं।

Fees of PVC Aadhar Card

PVC Aadhar Card

Aadhaar PVC card में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं। इसमें QR code के जरिए तुरंत offline verification हो जाता है। इसमें आपका सिर्फ 50 रुपये का शुल्क देना होता है। (Aadhaar Card Update)

Also Read : SEBI Launched Saarthi App निवेशकों का काम अब होगा और आसान

Connect With Us : Twitter | Facebook