India News (इंडिया न्यूज़), Aaditya Thackeray: कर्नाटक विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। 136 सीट पर बढ़त के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र से बी बयानबाजी की हवा आई है। जिसमें पूर्व मंत्री शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्या ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस को इस जीत के लिए बधाई दी है आदित्य ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक की तरह ही महाराष्ट्र की जनता गदर की इस हुकूमत को उसकी जगह दिखाएगी, पहले ही मौके पर हमें चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा।

एलपीजी को चुनने के लिए धन्यवाद- महुआ मोइत्रा

कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत मिली है। इसको लेकर विपक्षी नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नही ले रही है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने ट्वीट किया कि कर्नाटक का धन्यवाद बजरंगबली जी के मुद्दे के ऊपर एलपीजी को चुनने के लिए। (Thank you karnataka for choosing LPG over bajarangbaliji)

देश को मोहब्बत पसंद- राहुल गांधी

वहीँ कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। राहुल ने कहा कि हमने प्यार से कर्नाटक की लड़ाई लड़ी। पार्टी यहां गरीबों के साथ खड़ी है। यहां की जनता ने बता दिया कि देश को मोहब्बत पसंद है। आखिरकार नफरत की दुकानें बंद हो ही गईं। हम सबसे पहले अपने वादे पूरे करेंगे।

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Hot Seats: जानें कर्नाटक के हॉट सीटों पर कौन जीता और कौन हारा?