इंडिया न्यूज़, डेस्क।
Aalaynaa Datta Bikini Pics: भोजपुरी इंडस्ट्री दिन-ब-दिन बड़ी होती जा रही है। हालांकि, भोजपुरी सिनेमा में कई अदाकराएं हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं और कई अभी भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं। जी हां आलयना दत्ता (Aalaynaa Datta) की बात कर रहे हैं। आलयना दत्ता(Aalaynaa Datta) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक कई बिकिनी फोटोज शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। आलयना दत्ता(Aalaynaa Datta) रेड कलर की बिकिनी में बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लग रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी आत्मा से जुड़ें।’
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
फोटोज देखने के बाद फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आग लगा दी आप ने इंस्टाग्राम पर।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आप बहुत हॉट लग रही हो।’
Read More: Late Rishi Kapoor Last Film Sharmaji Namkeen फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एमेजॉन प्राइम पर 31 मार्च को होगा
आलयना दत्ता(Aalaynaa Datta) की इन सभी फोटोज ने इंटरनेट की दुनिया का तापमान बढ़ा दिया है। फोटोज में आलयना दत्ता(Aalaynaa Datta) अपना परफेक्ट फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की अदाओं ने फैंस को दीवाना बना दिया है। हरकोई उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलयना दत्ता (Aalaynaa Datta) जल्द ही यश कुमार और सुदीक्षा के साथ भोजपुरी फिल्म ‘सुरक्षा’ (Suraksha) में दिखाई देंगी। इसका निर्देशन राज किशोर प्रसाद राजू ने किया है। निर्माता ने अभी रिलीज की तारीख का खुलासा नहीं किया है। इस फिल्म में आलयना दत्ता को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube