Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Pathankot
इंडिया न्यूज़,पठानकोट।
Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Pathankot:अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी अपनी गोटियां फिट करने में लग गई है। कुछ लोग पार्टी छोड़ कर अपना भविष्य सुधारने के लिए दल बदल रहे हैं।
ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं। गुरूवार को अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया और पंजाब की सियासत में गर्माहट ले आए। पठानकोट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांचवां बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब की जनता को साधने का प्रयास किया।
केजरीवाल ने पठानकोट में कहा कि पंजाब में सत्ता में आने पर शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए की मदद की जाएगी जैसे कि दिल्ली में दी जा रही है। फिर चाहे वह पुलिस में हो या फिर सेना में किसी आॅपरेशन के दौरान शहीद हुआ हो।
Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Pathankot: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम कहते नहीं करके दिखाते हैं। यकीन न आए तो दिल्ली वालों से पता कर लो।
केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार आने पर पहली गारंटी 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 24 घंटे बिजली दी जाएगी। दूसरी पंजाब के हर गांव और मोहल्ले मेें क्लीनिक खोले जाएंगे जिस तरह दिल्ली में खोले गए हैं। वहीं राज्य में चल रहे सरकारी अस्पतालों का उदारीकरण कर मुफ्त इलाज योजना शुरू की जाएगी।
वहीं कुछ दिनों पहले हमने व्यस्क महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह देने की जो बात कही थी उसे भी हमारी सरकार आने पर लागू किया जाएगा।
Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Pathankot: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब के वोटर को लुभाने के लिए पंजाब के दौरे पर हैं।
ऐसे में पहले भी केजरीवाल पंजाब आगमन पर पार्टी की विचारधारा राज्य के लोगों को जोड़ने के लिए कई मनलुभावनी घोषणाएं कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि पंजाब की जनता आप के सिर पगड़ी रखती है या जनता का मूड़ कुछ और ही है।
बहरहाल कुछ भी हो अरविंद केजरीवाल ने पंजाबियों को लुभाने के लिए ऐसे ऐलान कर दिए कि विरोधी पार्टियों की नींद हराम हो गई है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…