इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aamir Khan Advertisement on Diwali: दीपावली से पहले फेस्टिव सीजन के माहौल में टीवी पर विज्ञापन की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आमिर खान का दिवाली से जुड़ा एक टीवी एड (Advertisement on Diwali) सामने आया है जिसने आने के साथ ही विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल आमिर खान (Aamir Khan) इस विज्ञापन में सड़क पर पटाखा नहीं फोड़ने की अपील कर रहे हैं।
इस पूरे एड को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आमिर खान को ट्रोल करते हुए इस पूरे विज्ञापन को हिंदू विरोधी बताया है। साथ ही इसके साथ ही कर्नाटक से बीजेपी के सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने विरोध में एक पत्र भी लिखा है। जहां पर इस पूरे विज्ञापन को पूरी तरह से गलत बताया गया है। पत्र में यह लिखा है कि हिंदुओं की भावनाओं को आहात किया गया है।
बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े (BJP MP Anantkumar Hegde) ने इस पूरे एड पर अपनी राय जताते हुए बड़ी आपत्ति जाहिर की है। लोगों को सड़कों पर पटाखे नहीं जलाने की सलाह साथ ही इस टायर कंपनी के प्रमुख को पत्र लिखा है। इस पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि हिंदुओं में रोष उत्पन्न करने वाले इस विज्ञापन पर ध्यान देना चाहिए।
पत्र में लिखा गया है कि आपकी कंपंनी के नए विज्ञापन (Advertisement) में आमिर खान (Aamir Khan) लोगों को सड़कों पर पटाखे नहीं जलाने की सलाह दे रहे हैं। यह एक अच्छा संदेश है। सार्वजनिक मामले में आपकी चिंता की सराहना किए जाने की जरूरत है। इसी से संबंध मैं आपसे सड़कों पर लोगों के सामने आने वाली एक और समस्या का समाधान करने का अनुरोध करता हूं।
जहां पर शुक्रवार और अन्य प्रमुख त्योहारों के दिन नमाज के नाम पर मुस्लिमों द्वारा सड़कें जाम कर दी जाती हैं। उस वक्त एम्बुलेंस और अग्निशामक यातायात जाम में फंस जाते हैं। जिससे काफी नुकसान होता है। अजान देने के समय मस्जिदों के ऊपर लगे माइक से तेज आवाज निकलती है। जिन्हें स्वास्थ्य की लंबी सम्स्या है, यह उनके लिए असुविधा है। सासंद ने पत्र में यह भी लिखा है कि आप आम जनता के सामने आने वाली समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। आप भी हिंदू समदुाय से हैं। मुझे विश्वास है कि आप सदियों से हिंदुओं के साथ किए गए भेदभाव को महसूस कर सकते हैं।
‘Anek’ से Ayushman Khurana का फर्स्ट लुक रिलीज
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…