इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शिनस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके बॉयकाट की मांग उठने लगी हैं। बता दें कि इसके बाद आमिर खान ने टवीटर पर ट्वीट कर अपील की है कि इस फिल्म का बायकॉट न किया जाए इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म में बड़ा बदलाव भी कर डाला है।
सोशल मीडिया पर हो रही है लाल सिंह चड्डा की बायकॉट की मांग
आमिर खान और करीना कपूर खान की लाल सिंह चड्डा जल्द की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग उठ रही है। इसके चलते एक्टर ने फिल्म में बड़ा बदलाव किया है, जिसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया। आमिर ने बताया कि फिल्म की साउथ स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने इसमें एक बदलाव किया है।
आमिर खान ने बदलाव की बताई यह वजह
दरअसल आमिर खान ने बातचीत के दौरान बताया कि अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को साउथ स्टार्स एसएस राजामौली, चिरंजीवी, नागार्जुन को दिखाकर उनका रिएक्शन लिया। दरअसल साउथ मार्केट में अपनी फिल्म का प्रचार करने के पीछे की वजह को बताते हुए आमिर बोले- अगर हिंदी आॅडियंस तेलुगू, तमिल और दूसरी लैंग्वेज की फिल्मों को वेलकम कर सकती है, तो उन्हें इस बात का भरोसा है कि तमिल और तेलुगू आॅडियंस भी उनकी फिल्मों को एक्सेप्ट करेगी। इसलिए लाल सिंह चड्ढा की टीम वहां तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने आगे बताया कि फिल्म को देखने के बाद साउथ स्टार्स का रिएक्शन कैसा था। आमिर ने कहा कि सभी लोगों को फिल्म पसंद आई। राजामौली और बाकी सभी चारों लोगों ने फिल्म के एक पहलू पर एक ही तरह रिएक्ट किया, जिससे हमें अपनी फिल्म के बारे में एक बात पता चली। मैं आपको इस बारे में तो नहीं बता सकता हूं, लेकिन इतना बोल सकता हूं कि उनका एक जैसा रिएक्शन था, जिसको सुनने के बाद हमनें फिल्म के उस हिस्से को बदला। ये बदलाव हमने स्क्रीनिंग के बाद किया है।
हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है लाल सिंह चड्डा
बता दें कि लाल सिंह चड्डा फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि चैतन्य इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों के मिक्स रिव्यू मिले थे। वहीं उनकी ये फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : नम्रता मल्ला ने प्रिंटेड ब्रा और सफेद शॉर्ट्स में कराया बोल्ड फोटोशूट, कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए मदहोश
ये भी पढ़े : आलिया भट्ट की फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग को लेकर आया नया अपडेट, इस दिन शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube