बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की हर साल कम फिल्में ही करते हैं। ऐसे में उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं अब एक्टर अपनी अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में है। वहीं जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है तब से लोगों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट कई बार बदली गई है। आखिरकार फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब खबर आ रही है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आई है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओटीटी रिलीज डेट
दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह के आसपास ओटीटी पर रिलीज होगी। मेकर्स और एक्जीबिटर्स के बीच हुई डील के अनुसार थिएटर रिलीज की डेट के अच्छे 8 से 9 सप्ताह बाद फिल्म डिजिटली रिलीज की जाएगी। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं सामने आई है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। फिलहाल, मेकर्स इस बात का फैसला जल्द करेंगे।
हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक का लाल सिंह चड्डा
आपको बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम भूमिका में हैं। बताते चलें कि आमिर खान और करीना कपूर तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ और फिल्म ‘तलाश’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना तकरीबन तय है लेकिन इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस बारे में फैसला नहीं लिया गया है कि आमिर खान की इस मेगा बजट फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन इस बारे में फैसला भी जल्द ही कर लिया जाएगा।