India News (इंडिया न्यूज), Junaid Khan Movie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर के बेटे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर संग रोमांस करते हुए नजर आएँगे। जी हां ओटिटी से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले जुनैद खान अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरेंगे। फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।
डिजिटल लव एरा पर आधारित होगी फिल्म
आपको बता दें कि जुनैद खान के साथ फिल्म में खुशी कपूर नजर आएंगी दोनों की साथ में और दोनों की सिल्वर स्क्रीन पर यह पहली फिल्म होगी। जुनैद की इससे पहले ओटीटी पर महाराजा रिलीज हुई थी जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई, वही दूसरी ओर खुशी कपूर की बात करें तो खुशी 2 शॉर्ट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है। बता दें कि जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर यह फिल्म डिजिटल एरा वाली लव स्टोरी होगी। इस फिल्म को फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है वही फिल्म का निर्देशन अद्ववेत चंदन करेंगे
जुनैद को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड
इस फिल्म की अनाउसमेंट के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिय पर कर रहे हैं कुछ यूजर्स आमिर खान के बेटे जुनैद को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आए तो वही कुछ यूजर्स ऐसे भी है जिन्हें लगता है कि खुशी कपूर के डेब्यू को लेकर जल्दबाजी हुई।
Kolkata Rape-Murder case में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, खुल सकते हैं कई बड़े राज