इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली की सफाई और कूड़े के तीन पहाड़ों को खत्म करने का वादा कर एमसीडी चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी अपने काम में लग गई है। अभी दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव होना बाकी है। लेकिन आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मेयर और डिप्टी प्रत्याशी के साथ ओखला स्थित लैंडफिल साइट पहुंचे। लैंडफिल साइट का जायजा लेने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि वायदे के अनुसार आप सरकार कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के काम में जुट गई है। अभी 6 जनवरी को मेयर का चुनाव हो जाने के बाद इस पर और तेज गति से काम शुरू हो जाएगा। आप ने ट्वीट करते हुए भी यह घोषणा की कि दिल्ली के कूड़े के तीन पहाड़ों को खत्म करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मेयर प्रत्याशी डॉ. शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुहम्मद इकबाल और विधायक सहीराम पहलवान ओखला लैंडफिल का जायजा लेने पहुंचे। ट्वीट में बताया गया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब हर हफ्ते साइट पर जाकर प्रोगेस रिव्यू करेंगे।
मेयर प्रत्याशी डॉ. शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी आले मुहम्मद इकबाल के साथ ओखला लैंडफिल साइट पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वहां पर कूड़े का निस्तारण किस तरह से किया जा रहा है, इसका जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशियों को कूड़े के पहाड़ को दिखाते हुए कहा कि इस कूड़े के पहाड़ को किस तरह से खत्म किया जाएगा, इसको लेकर ब्लूप्रिंट तैयार करने की जरूरत है, ताकि उस पर काम किया जा सके।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वहां मौजूद अधिकारियों से भी बात की और उनसे जानने की कोशिश की कि आखिरकार कितनी मशीनें लगाकर कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम जनता के बीच में इस कूड़े के पहाड़ को लेकर गए थे। इसलिए कूड़े के पहाड़ को कैसे खत्म किया जाए। इसको लेकर हम हर सप्ताह लैंडफिल साइट की विजिट करेंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे मेयर और डिप्टी मेयर भी हर सप्ताह लैंडफिल साइट की विजिट करेंगे। ताकि कूड़े के निस्तारण में किस तरह से काम किया जा रहा है उसका निरीक्षण किया जा सके। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम कोई समय तो नहीं देते, लेकिन हां इतना जरूर कहेंगे कि हमको इन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने में 15 साल नहीं लगेंगे। हम जल्दी ही लैंडफिल साइट पर मशीनों की संख्या दुगनी और तिगुनी करेंगे, जिससे कूड़े के निस्तारण में तेजी लाई जा सके। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह बाद लैंडफिल साइट पर तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…