इंडिया न्यूज, हल्द्वानी:
AAP Made 6 Announcements In The Manifesto:
उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार अपनी मौजूदगी मजबूत करती जा रही है। पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी में कई बड़ी घोषणाएं कीं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी के बहुत बड़ी समस्या है। बेरोजगारी के कारण ही पलायन यहां की समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि आज 6 घोषणाएं कर रहा हूं।

1st Announcement
आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगार युवा को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
2nd Announcement
जब तक उस युवा को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक उस परिवार के एक युवा को हर महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे।
3rd Announcement
सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 80 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवाओं को मिलेंगी।
4th Announcement
सरकार बनने के 6 महीने के भीतर 1 लाख नौकरियों का सृजन किया जाएगा। निजी और सरकारी क्षेत्र में मिलाकर इन नौकरियों का सृजन किया जाएगा।
5th Announcement
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड में जॉब पोर्टल बनाया जाएगा
6th Announcement
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रोजगार और पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया जाएगा।

भाजपा पर किया हमला

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा। कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने एक नया सीएम मिलेगा लेकिन अगर आप हमें वोट देंगे तो हम पांच साल के लिए एक स्थिर सीएम देंगे। उन्होंने कहा कि हमें वोट देने से उत्तराखंड में पलायन रुकेगा।

Connect Us : Twitter facebook