AAP National Party News: केंद्रीय चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू जारी रहेगा। इसे लेकर आप की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं सबको बहुत-बहुत बधाई। देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करे।
राघव चड्ढा ने की पार्टी का तारीफ
इसी कड़ी में आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सिर्फ 10 साल में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने वो कर दिखाया जो बड़ी पार्टियों को करने में दशकों लग गए हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जिसने इस पार्टी के लिए खून पसीना बहाया, सत्ता की लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना किया, उन सबको सलाम इस नये आगाज के लिए सबको बधाई।
ये भी पढ़ें- Bougainvillea Show: दिल्ली में होगी खूबसूरत बोगनविलिया फूलों की प्रदर्शनी, साकेत के गार्डन में होगा आयोजन