Aayush Sharma and Pulkit Samrat Ramesh Taurani leave Diwali party आयुष शर्मा एक भारतीय फिल्म एक्टर हैं। आयुष शर्मा की शादी अर्पिता खान से हुई है। अर्पिता बॉलीवुड के महान लेखक सलीम खान और हेलन की बेटी और सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान की बहन हैं। आयुष के एक बेटा भी है, जिसका नाम आहिल शर्मा है।
पुलकित सम्राट भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं। वे लोकप्रिय टीवी धारावाहिक क्योंकि सांस भी कभी बहू थी में निभाए गए अपने किरदार ह्यलक्ष्य विरानी से जाने जाते हैं। उन्हें सलमान खान का भी करीबी माना जाता है।
वहीं पुलकित सम्राट का जन्म शालीमार बाग, दिल्ली में संयुक्त परिवार में हुआ था। पुलकित के करियर की शुरूआत बहुचर्चित टीवी धारावाहिक क्योंकि सांस भी कभी बहू थी से हुई थी। इसी धारावाहिक ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म बिट्टू बॉस से हुई थी।
आयुष शर्मा और पुलकित सम्राट रमेश तौरानी दिवाली पार्टी में पहुंचे। यहां देखिए उनके पार्टी से जाते हुए की पूरी वीडियो :

 

Read Also : Viral Video Of Karan Patel Attends Ramesh Taurani Diwali Party

Connect With Us : Twitter Facebook