Aayush Sharma Promoting The Film Antim Outside SKF Office आयुष शर्मा एक भारतीय अभिनेता हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1985 को भारत के हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था। शर्मा ने बॉलीवुड फिल्म लवरात्रि (2018) से अपनी आन-स्क्रीन शुरूआत की। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी बॉलीवुड की पहली फिल्म लवरात्रि के साथ सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस और अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित एक लव स्टोरी के लिए तैयार हैं। इसकी शूटिंग गुजरात में होगी। इस फिल्म में, वरीना हुसैन ने महिला प्रधान भूमिका निभाई।

आयुष शर्मा एसकेएफ कार्यालय के बाहर फिल्म अंतिम का प्रचार करते नजर आए। यहां देखें पूरा वीडियो

Read Also : Viral Video Of Nora Fatehi Spotted At Airport

Viral Video : Viral Video Of Pavitra Punia And Ejaz Khan Spotted At Airport

Connect With Us : Twitter Facebook