Aayush Sharma spotted at Mehboob Studios promoting Antiem आयुष शर्मा एक भारतीय अभिनेता हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1985 को भारत के हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था। शर्मा ने बॉलीवुड फिल्म लवरात्रि (2018) से अपनी आन-स्क्रीन शुरूआत की। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी बॉलीवुड की पहली फिल्म लवरात्रि के साथ सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस और अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित एक लव स्टोरी के लिए तैयार हैं। इसकी शूटिंग गुजरात में होगी। इस फिल्म में, वरीना हुसैन ने महिला प्रधान भूमिका निभाई।
आयुष शर्मा को एंटीम का प्रचार करने के लिए महबूब स्टूडियो में देखा गया। यहां देखें पूरा वीडियो :
Read Also : Karan Patel Spotted In Lokhandwala With Lovely Daughter Mehr hnd Wife Ankita
Read Also :Benefits Of Small Cardamom जानिये छोटी इलायची के विषय में
Connect With Us : : Twitter Facebook