(इंडिया न्यूज़): बिग बॉस 16 का बीता वीकेंड का वार काफी हैरानी भरा रहा। इस बार वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में तजाकिस्तान के सबसे छोटे यूट्यूबर अब्दु रोजिक की छुट्टी होने वाली है। जिसकी झलक मेकर्स ने बीते दिन ही एक प्रोमो वीडियो जारी करके दे दी थी। अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। अब्दु रौजिक की घर से हुई अचानक छुट्टी फैंस को रास नहीं आई। इसके बाद इंटरनेट की दुनिया में अब्दु रोजिक को दोबारा घर में बुलाने की लोग बातें करने लगे हैं। जबकि कई लोग अब्दु रोजिक के साथ साजिद खान के बुरे बर्ताव को लेकर भी निशाना साध रहे हैं।

कई लोग ऐसे हैं जो अब्दु रोजिक के घर से निकलने पर खफा हैं और इसके लिए साजिद खान पर निशाना साध रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा है, ‘जिस तरह से बीते कुछ हफ्तों से अब्दु रौजिक को बुली किया जा रहा था वो टूट चुका था। अब कम से कम कुछ दिन वो आराम की सांस ले सकेगा और दोबारा घर में दमदार वापसी करेगा।’ जबकि एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अब्दु रोजिक के जाने के बाद अब वो इस गेम शो को नहीं देखेंगे। वो चाहते हैं कि अब्दु रोजिक घर में दोबारा वापस आए।