- कार्तिकेय शर्मा के पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से की मुलाकात
इंडिया न्यूज, Haryana News। Rajya Sabha elections-2022 : राज्यसभा चुनाव के चलते प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) की तगड़ी दावेदारी ने कांग्रेस की नींद हराम कर दी है। इसी कड़ी में कार्तिकेय शर्मा को मजबूती मिली जब इनेलो के अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने उनके पक्ष में मतदान को हरी झंडी दे दी।
5 साल सेवा करने का है एहसान
चौटाला ने कहा कि जहां जेल में उनके भाई अजय चौटाला ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) से किनारा कर लिया था वहीं कार्तिकेय शर्मा के भाई मनु शर्मा ने 5 साल तक चौटाला साहब की सेवा की।
राज्यसभा के लिए वोट कार्तिकेय शर्मा को देने का किया ऐलान
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने वीरवार को पीएसी की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने राज्यसभा के लिए वोट निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) को देने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जब जेल में सजा काट रहे तो तब विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने पांच साल तक उनकी देखभाल की।
मनु शर्मा ने बेटे की तरह सेवा की है ओपी चौटाला की
मनु शर्मा (Manu Sharma) ने चौटाला साहब को पिता का दर्जा देते हुए बेटे का धर्म निभाया था। उस कर्ज को उतारने के लिए मेरा वोट मनु शर्मा के भाई कार्तिकेय शर्मा को जाएगा। इनेलो नेता ने कहा कि अगर मैं वोट नहीं देता हूं तो उसका राजनीतिक लाभ सीधा कांग्रेस को पहुंचेगा, इसलिए मैं वोट जरूर दूंगा।
किसी भी कीमत पर भाजपा या कांग्रेस को नहीं देंगे अपना वोट
अपना वोट किसी भी कीमत पर न तो कांग्रेस (Congress) को देंगे और न ही भाजपा (BJP) को क्योंकि एक नागनाथ है तो दूसरा सांपनाथ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते एक साजिश करके चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा करवाई थी।
अब जो सजा चौधरी ओमप्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) को हुई है यह मुकदमा भी कांग्रेस के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झूठे गवाह खड़े करके दर्ज करवाया था। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटने का काम किया है।
बलराज कुंडू से मिले विनोद शर्मा
विनोद शर्मा (Vinod Sharma) व कुंडू के बीच गुरुवार को मुलाकात हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने विधायक बलराज कुंडू (Balraj Kundu) से अपने बेटे के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
उन्होंने कुंडू से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब 15 से 20 मिनट चली इस मुलाकात में चुनाव को लेकर हर पहलू पर चर्चा हुई। वहीं मामले को लेकर बलराज कुंडू ने कहा कि फिलहाल तक उन्होंने वोट किसको डालना है, अब तक तय नहीं किया है। वो चुनाव से पहले तय करेंगे किसको वोट डाला जाए। साथ ही कहा कि वोटिंग से पहले वो मीडिया से रूबरू होकर अपना फैसला सबके सामने रखेंगे।
ये भी पढ़े : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 96 पदकों के साथ टॉप पर हरियाणा, जानें गोल्ड की संख्या
ये भी पढ़े : कांग्रेस को विधायकों द्वारा वोट रद्द करने का डर, विधायकों को कसमें तक खिलवाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !