इंडिया न्यूज, मुंबई:
Abhishek Bachchan Starrer Dasvi:अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) यामी गौतम और निमरत कौर की अभिनीत फिल्म दसवीं (Dasvi) के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा। इसकी जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को नया पोस्टर साझा कर दी है। इस पोस्टर में वो ठाठ वाट के साथ एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक दोहे की लाइनों को अपने हिसाब से बदल कर कैप्शन लिखा, कल करे तो आज करे, तो अब, सबका का ही देखा। दसवीं का ट्रेलर आएगा कब?। आपको बता दें, तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी रही फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन प्रभावशाली नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस यामी गौमत एक पुलिस आॅफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं और एक्ट्रेस निमरत कौर भी नजर आने वाली हैं।
निमरत फिल्म में महिला नेता बिमला देवी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा किया गया है। हाल ही में उन्होंने एक टीजर वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट के एलान किया था, जिसमें अभिषेक बच्चन का अतरंगी रूप दिख रहा है। ये फिल्म अब ओटीटी प्लेट फॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 7 अप्रैल, 2022 को स्ट्रीम होगी।
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो आर बल्की की फिल्म में क्रिकेट कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर और एक्ट्रेस शबाना आजमी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म के बारे में निमार्ताओं ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Read More: Sharmaji Namkeen Trailer ऋषि कपूर और परेश रावल स्टारर मूवी देख आंखें हो जाएंगी नम
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।