इंडिया न्यूज, फिरोजपुर:
Accident in Firozpur: पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग पर स्थित गांव खाई फेमीकी के नजदीक मंगलवार रात एक बजे बाबा बुड्ढा साहिब के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर (Accident in Firozpur) मार दी। तेज रफ्तार ट्राला गलत साइड से आ रहा था। हादसे में मौके पर ही बारह साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि तीस अन्य श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
घायलों को फिरोजपुर के अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। एक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने के चलते उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया है। सभी श्रद्धालु पंजाब के आखिरी गांव रूप नगर बारेखां (राजस्थान व पाक की सीमा से सटा) के रहने वाले हैं। थाना सदर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Cause of Accident in Firozpur
गांव खाई फेमीकी निवासी दर्शन सिंह व लखबीर सिंह ने बताया कि रूप नगर बारेखां से ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार श्रद्धालु बाबा बुड्ढा साहिब के दर्शन करने जा रहे थे। ममदोट के टी-प्वाइंट के पास सभी श्रद्धालुओं ने लंगर छका और रात करीब एक बजे श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर बाबा बुड्ढा साहिब को रवाना हुए। जैसे ही गांव खाई फेमीकी के पास उनकी ट्रैक्टर-ट्राली पहुंची तो फिरोजपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्राले ने जबरदस्त टक्कर (Accident in Firozpur) मार दी। ट्रैक्टर-ट्राली टक्कर से सड़क किनारे खेत में जा गिरी और ट्राली से ट्रैक्टर अलग हो गया।
हादसे के बाद वहां पर श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुन ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से फिरोजपुर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया। इस हादसे में कर्ण सिंह (12) पुत्र साहब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीस श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में घायल हुई महिला श्रद्धालु रजो देवी पत्नी साग राम के सिर का आॅपरेशन फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली पर 35 लोग सवार थे। ट्राले में फंसे चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।